बालिका सप्ताह का हुआ समापन
फतेहपुर चाइल्डलाइन फतेहपुर एवम महिला कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका के दिवस के उपलक्ष्य में 18 से 24 जनवरी तक चलाये जा रहे ‘बालिका सप्ताह’ के समापन पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कुंवरपुर मलवा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण पांडे सदस्य बाल कल्याण समिति ने किया व मुख्य अतिथि महिला थाना अध्यक्ष कांति सिंह रही। निदेशक चाइल्डलाइन बीपी पांडे ने कहा कि कन्याओं की भ्रूण हत्या अपराध है, इसकी रोकथाम के लिए पीसीपीएनडीटी एक्ट प्रभावी है। पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के तहत प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जन्म से पूर्व शिशु के लिंग की जांच पर पाबंदी है। मुख्य अतिथि कांति सिंह ने कहा कि कन्याओं को उचित शिक्षा के साथ उनके पोषण पर भी ध्यान रखें। उन्होने सभी से अपील किया कि सभी अपने घरों में बेटो की तरह बेटियों को भी समान अधिकार दें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चाइल्ड लाइन प्रभारी अजय सिंह चौहान ने कहा कि महिलाओं व बच्चों के लिए टोल फ्री नम्बर 1090 व 1098 संचालित है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर इन नम्बरों पर फोन कर मदद प्राप्त की जा सकती है। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं को कबड्डी प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, का आयोजन किया गया जिसमें रानी लक्ष्मीबाई टीम को शील्ड देकर एवं उपविजेता सावित्रीबाई टीम को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही छात्राओं द्वारा देशभक्ति और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटकों के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की गई उन छात्राओं को भी पुरस्कार वितरित किए गए।इस दौरान चाइल्डलाइन टीम से सत्यदेव पुष्पेंद्र कुमार महिला आरक्षी सीता महिला आरक्षी हिरोशिमा शुक्ला पीआरडी रानी सहित सारिका सिंह निशी मोना सिंह फुल टाइम टीचर अंशु पार्ट टाइम टीचर सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का अमिता देवी प्रभारी वार्डन द्वारा धन्यवाद दिया गया।