खागा /फतेहपुर कस्बा स्थिति शुकदेव इंटर कॉलेज के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाल कर यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी हेतु हाथों में बैनर पोस्टर लेकर खागा की गलियों में घूमते हुए संदेश दिया वाहन चालक स्वयं सुरक्षा यातायात नियमों का पालन हेलमेट एवं शीट बेल्ट की अनिवार्यता प्रत्येक वाहन चालक के लिए जरूरी है/

जहाँ पर एन सी सी 3/60 सीनियर तथा 224 डिविजन के साथ स्काउट गाइड के छात्रों ने गगनभेदी नारो को जनता के बीच पहुंचाने का कार्य किया
यह कार्यक्रम काफिले के साथ सुकदेव इंटर कालेज परिसर से जी टी रोड किशनपुर रोड तथा शहर की गलियों से होता हुआ अपने परिसर पहुंचा इस द ल को तहसीलदार इवेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
कैप्टन संजय कुमार के नेतृत्व मे ड्रिल करते हुए एन सी सी बटालियां, स्काउट गाइड के छात्रों ने सराहनीय कार्य मे अहम् भूमिका निभाई ,।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here