फतेहपुर(चौडगरा)।मलवा विकास खंड के अलीपुर स्थित वाणी इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल मे बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया।मेले मे लकी ड्रा के माध्यम से विजेताओ को पुरस्कार दिया गया।बाल मेले मे मनोरजंक झूले,खाने पीने के स्टाल लगाए गए।मेले का उद्घाटन विद्यालय संस्थापक स्व.राजेंद्र सिंह की पत्नी संतोष कुमारी ने किया।प्रथम पुरस्कार फ्रिज शौर्य सिंह परिहारनडेरा,द्वितीय पुरस्कार एल ई डी टीवी खुशी सिंह गुगौली,तृतीय पुरस्कार रेंजर साइकिल नमन शुक्ला औंग को दिया गया।मुख्य रूप से समाजसेवी लक्ष्मीचंद्र मोना ओमर,जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह,युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़,प्रबंधक वीरेंद्र प्रताप सिंह,प्रधानाचार्य शिवेंद्र कुमार,रामशरण सिंह परिहार,अखिलेश शुक्ला,पंकज, गौरव रहे।