आईटीआई कॉलेज सिराथू से दोनों छात्राएं वापस लौट रही थी घर
अझुवा कौशाम्बी सैनी कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर कनवार अंडर पास के पास दो छात्राएं ट्रेन की चपेट में आ गई हादसे में एक छात्रा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी जबकि दूसरी किशोरी गम्भीर रूप से घायल हो गयी है।
घटनाक्रम के मुताबिक ज्योति सोनकर उम्र 19 वर्ष पुत्री राकेश सोनकर एवम मुस्कान सोनकर पुत्री राजबहादुर सोनकर निवासी गण ग्राम सभा कनवार दोनों किशोरियां सिराथू आईटीआई कालेज की छात्राएं हैं रोज की भांति विद्यालय से शुक्रवार की शाम दोनों छात्राएं घर वापस जा रही थीं कनवार अंडर पास के बगल होकर दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग को छात्राएं पार कर रही थी तेज गति से आ रही ट्रेन को छात्राये नही देख पायी लोगों के आवाज लगाते लगाते दोनों किशोरियां अप लाइन पर ट्रेन की चपेट में आ गयीं जिससे ज्योति सोनकर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि मुस्कान सोनकर गम्भीर घायल हो गयी दुर्घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर मौके पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है वहीं मुस्कान को गम्भीर दशा में परिजन एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले गए हैं मृतक छात्रा ज्योति सोनकर के पिता रोजी रोटी के सिलसिले में दूसरे शहर में रहते हैं घटना की जानकारी मिलने के बाद से ग्रामीणों में गम का माहौल है।