खागा/फतेहपुर कस्बा स्थिति गिरिजा देवी डिग्री कालेज के पीछे अमृत सरोवर तालाब की लम्बे समय से अवैध्य खुदाई मे उप जिला अधिकारी खागा मनीष कुमार द्वारा खुदाई कार्य रुकवाया जाने के बाद मानक से अधिक हो रही अवैध रूप से खुदाई की शिकायत पर कारण बताओ नोटिस का जबाब न ते्ते हुए दबंगो की सह पर इ ओ लालचंन्द मौर्य अवैध खनन संसाधन पोकलैड द्वारा आधा दर्जन से अधिक टैंकर से मिट्टी निकाल कर बिक्री का कार्य सुरू कर दिया गया जिसकी सूचना पर खनन स्थल पर पहुंची राजस्व टीम पुलिस बल के साथ मिट्टी के लादे पांच ट्रैक्टर व एक पोकलैंड कब्जे में ले लिया तो वही प्रसासन को देख मौके का फायदा उठाते हुए एक जेसीबी व कुछ अन्य टैक्टर मौके से फरार हो गएँ जिनपर कानुनी कार्यवाही जारी है