खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र के बसवा गांव में भट्टे में काम कर रहे मजदूर की ट्रैक्टर में दबकर हुई मौत मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकिशोर पुत्र स्व०शंकर निसाद उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी नसीरपुर अपने परिवार के साथ बसवा गांव में आदर्श ब्रिक फील्ड मार्का 505 में निकासी का कार्य कर रहा था दिन गुरुवार को शाम लगभग 9 बजे ट्रैक्टर UP71 AA6697 में लाइट जला कर खाना खा रहा था उसके बाद ट्रेक्टर की लाइट बन्द करने गया अचानक ट्रेक्टर स्टार्ट हो गया जिससे उसी ट्रेक्टर ट्राली में दबकर मजदूर रामकिशोर की मौत हो गई मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है परिजनों में मृतक की माता बुधिया देवी पत्नी संगीता पुत्र गुलाब , लवलेश, शिवलाल, शिवकुमार सामिल हैं इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है