गांव स्तर पर 10 से 15 लोगों की एनिमल मांनिटरिंग टीम का किया गठन

खागा (फतेहपुर) विजयीपुर विकास खण्ड क्षेत्र के सरौली गांव में नायब तहसीलदार विजयीपुर शशांक जी ने अन्ना जानवरों की समस्या को लेकर ग्रामीणों की एक आवश्यक बैठक किया जिसमें आवश्यक निर्देश देते हुए गांव स्तर पर लोगों की मानिटरिंग टीम का गठन किया।
खागा तहसील क्षेत्र के विकासखंड विजयीपुर अंतर्गत सरोली गांव में पालतू पशुओं व अन्ना जानवरों की समस्या को लेकर ग्रामीणों संग बैठक करते हुए नायब तहसीलदार शशांक जी ने बताया कि ग्राम वासियों से अपील किया गया है कि पालतू जानवरों को ना छोड़े बाहर ना छोड़े अपने अपने घरों में उनकी देखरेख करें अन्यथा की स्थिति में विधिक कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने अन्ना जानवरों की समस्या हेतु ग्राम वासियों से अपील किया है कि कृपया गांव स्तर पर 10 से 15 लोगों की एक टीम बनाएं जिसको एनिमल मांनिटरिंग टीम ए एम टी का नाम दिया जाएगा। जो गांव में छोड़े जा रहे पालतू जानवरों की जानकारी देंगे और गांव स्तर पर लोगों की मानिटरिंग भी करेंगे ताकि कोई भी व्यक्ति अपने पालतू जानवरों को अन्ना ना छोड़े। इससे ना केवल किसानों की मदद होगी बल्कि प्रशासन द्वारा जो अन्ना जानवर है उनकी पहचान करने में आसानी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here