किशनपुर थाना अन्तर्गत दिनांक 26जनवरी की रात ग्राम संगोलीपुर गढा मे अवधेश नारायन पुत्र धर्मराज के यहा बीती रात दीवार काटकर घर मे अलमारी मे रखे हुए जेवरात बिछुवा हाफ पेटी छागल बेसर एवं सोने का माला व पायल नगदी 40000/चालीस हजार आवास का पैसा व दुकान में रखे 20000/बीस हजार रूपये चुरा कर चोरो ने हाथ साफ किया भैसो की चोरी की डर से प्रार्थी अपने भैस के पास परिवार सो रहा था जिसमे चोरो ने सुनसान देखकर चोरी का अंजाम दिया
जब प्रार्थी व प्रार्थी के परिजन दरवाजा खोला तो देखा घर दीवाल कटी पडी हुई थी जिसमें प्रार्थी घर मे जेवरात व नगद समान गायब था गायब समान देखकर प्रार्थी व प्रार्थी के परिजनो के होश उड़ गए
जिसकी लिखित सूचना थाना किशनपुर को दिया जिसकी किशनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुचकर जाँच पड़ताल कि या
संवाददाता सुशील कुमार गौतम