फतेहपुर 21 दिसम्बर विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया, उन्होंने पूर्व बैठक में कृषकों द्वारा की गयी शिकायतों का अनुपालन के सम्बन्ध में विभागाध्यक्षों से समीक्षा की गयी एवं जलनिगम, पंचायत विभाग व लोकनिर्माण विभाग की शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय के अन्दर न होने के कारण गम्भीर रोष व्यक्त करते हुए निर्धारित समयावधि कृषकों की शिकायतों का गुणवत्तापरख निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। लघु / मध्यम एवं गहरी बोरिंग में शासन द्वारा अनुमन्य अनुदान एवं आवश्यक दस्तावेज सहित विस्तृत सूचना को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कृषकों के मध्य प्रसारित करने के निर्देश दिये गये । कृषकों से अपील की गयी कि सम्बन्धित योजना के अर्न्तगत अनुदान का लाभ प्राप्त करते हुए अधिक से अधिक पौध रोपित कर धरा को हरा भरा बनाने में सहयोग करें । उन्होंने विभागाध्यक्षों को कृषकों की शिकायतों का गुणवत्ता परख निस्तारण करने तथा अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत को अपने विभाग के अवर अभियन्ताओं एवं लाइन मैनों को विद्युत बिलों के संशोधन में अवैध वसूली किये जाने की सूचना को कृषकों के द्वारा प्रतिदिन उनके मोबाइल की जाने वाली शिकायतों के क्रम में निर्देशित किया गया कि अपने स्तर से दोषी कर्मचारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाये अन्यथा दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जायेगा।
सर्व प्रथम उप कृषि निदेशक फतेहपुर द्वारा विभागीय योजनाओं में सोलर पम्प एवं कृषि यन्त्रों पर छूट की विस्तृत जानकारी दी गयी है एवं कृषकों को अवगत कराया गया कि 02 चरणों में आनलाइन बुकिंग हो चुकी है, शीघ्र ही तृतीय चरण की बुकिंग प्रारम्भ होगी। कृषक भाई आनलाइन बुकिंग कर पहले आओ और पहले पावों के आधार पर उक्त योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियन्ता द्वारा मध्यम एवं गहरी बोरिंग में अनुदान की विस्तृत जानकारी कृषकों को दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि मध्यम बोरिंग हेतु 1.75 लाख का अनुदान एवं गहरी बोरिंग हेतु 2.65 लाख का अनुदान अनुमन्य है। कृषक भाई निर्धारित प्रपत्रों सहित आवेदन कर सकते है। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा कृषकों को अवगत कराया गया कि नमामि गंगे योजना के अर्न्तगत गंगा नदी के किनारे के 05 कि०मी० के अन्दर की परिधि के ग्रामों में कृषकों के अपनी भूमि पर कृषि यानिकी तथा फलदार पौधों को रोपित किये जाने पर 125 रू0 प्रति पौध अनुदान अनुमन्य है। कृषक भाई यदि रोपित पौध को जीवित रखते है तो प्रथम वर्ष 30रू0 उसके अगले वर्ष 25 रू० तथा उसके अगले वर्ष यदि पौध जीवित रहता है तो विभाग द्वारा प्रति पौध 20 रू0 अनुदान सम्बन्धित कृषक के खाते में अनुदान हस्तान्तरित किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी वि० / रा० फतेहपुर द्वारा कृषकों को अवगत कराया गया कि यदि जनपद स्तर में स्थापित किसी भी धान क्रय केन्द्र में केन्द्र प्रभारी द्वारा सहयोग नहीं किया जाता है तो उनके मोबाइल नम्बर 9454417589 पर शिकायत दर्ज करा सकते है, समस्या का त्वरित निदान किया जायेगा। उन्होंने अन्त में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित बैठक को समाप्त किया गया।
श्री प्रीतम सिंह, जिला महासचिव, भारतीय किसान यूनियन फतेहपुर द्वारा धान क्रय केन्द्र लदिगवों बहुआ में अत्यधिक धान के डम्प होने के कारण कृषकों को भारी असुविधा का सामना करना पड रहा है, तथा श्री सोनू सिंह गौतम, ब्लाक अध्यक्ष असोथर भारतीय किसान यूनियन द्वारा धान क्रय केन्द्र सुसवन बुजुर्ग में केन्द्र प्रभारी द्वारा बरती जा अनियमितताओं के रोके जाने का अनुरोध किया गया, उक्त समस्या के निराकरण हेतु जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया। श्री राजू सिंह निवासी अमौरा द्वारा 231 बी0जी0 राजकीय नलकूप जो काफी समय से खराब है को तत्काल सही किये जाने का अनुरोध किया गया, समस्या के निराकरण हेतु मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा अधिशाषी अभियन्ता नलकूप को निर्देशित किया गया। श्री लोकनाथ पाण्डेय, प्रगतिशील कृषक बिन्दकी द्वारा कुलाबों से गूलों में पानी आपूर्ति हेतु ओसरा बन्दी को कराये जाने एवं गूलों, नालियों की तरह चकमार्गों की मिट्टी पुराई कराये जाने का अनुरोध किया गया, श्री अब्दुल कलीम ग्राम प्रधान गौरा ब्लाक हथगांव द्वारा ग्राम गौरा के समीप बड़ी नहर रजबहा पुल के पास लगा लोहे का शटर जो टूट गया है को बदले जाने भी अनुरोध किया गया, उक्त समस्याओं के निदान हेतु अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई खण्ड को निर्देशित किया गया श्री भूपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सिठौरा द्वारा फार्म मशीनरी बैंक योजना के अर्न्तगत ट्रैक्टर पर अनुमन्य अनुदान पर भारतीय स्टेट बैंक फतेहपुर द्वारा कुल धनराशि पर ब्याज की गणना किये जाने पर सम्बन्धित कृषक द्वारा अनुदान की धनराशि के बाद बची शेष राशि पर ब्याज की गणना किये जाने का अनुरोध किया गया, समस्या के निदान हेतु अग्रणी जिला प्रबन्धक फतेहपुर को निर्देशित किया गया श्री ज्ञान सिंह गौर, जिला उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन निवासी ग्राम महाखेडा द्वारा गौशाला कौण्डर की दयनीय व्यवस्था को सुधारे जाने का अनुरोध किया एवं ग्रामवासी डीघ तहसील बिन्दकी द्वारा ग्राम डीघ में एक गौशाला को खोले जाने की माँग की गयी, समस्या के निदान हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री विनय कुमार पाठक, उप कृषि निदेशक, राममिलन सिंह परिहार उप कृषि निदेशक, अधिशाषी अभियंता विद्युत प्रथम/द्वितीय/तृतीय, अधिशाषी अभियंता सिंचाई प्रखण्ड एवं निचली गंगा नहर सहायक अभियन्ता नलकूप, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कृषकगण उपस्थित हुए।