इटावा-थाना सिविल लाइन पुलिस ने मा0 न्यायालय में फर्जी रजिस्ट्रेशन नं0 से परिवाद वाद दायर करने वाले फर्जी वकील सहित 02 अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी मथुरा निवासी वादी रुपचन्द्र पुत्र जगजीत सिंह द्वारा थाना सिविल लाइन पर तहरीर दी गयी एडवोकेट दीपक यादव रजिस्ट्रेशन नं0 1781/2006 द्वारा मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी/ एसटी एक्ट इटावा के यहां उसके विरुद्ध एक परिवाद दायर किया था । जब वादी द्वारा उक्त एडवोकेट के रजिस्ट्रेशन नं0 का सत्यापन किया गया तो उक्त रजिस्ट्रेशन नं0 किसी अन्य वकील के नाम पजींकृत था तथा वकालतनामा पर अंकित मो0 नं0 भी किसी अन्य व्यक्ति के नाम दर्ज था । बार काउन्सिल ऑफ उत्तरप्रदेश इलाहाबाद में भी उक्त रजिस्ट्रेशन नं0 से कोई वकील दर्ज नही है । वादी की तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 78/2023 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवि पंजीकृत किया गया ।
जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 78/2023 धारा 420/467/468/471/120 बी भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्तों जनपद मथुरा में उनके घर से गिरफ्तार किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here