किशनपुर थाना में काम में शौचालय मरम्मत का काम चल रहा है जहां काम कर रहे मजदूर को रविवार दोपहर करंट लग गया जो छत से गिरकर घायल हो गया
क्षेत्र के किशनपुर थाना में थाना अध्यक्ष कार्यालय के ऊपर छत मे रविवार मरम्मत का कार्य चल रहा था जहां क्षेत्र के महावतपुर असहट गांव निवासी राजकुमार (35) पुत्र मिठाई लाल मजदूरी कर रहा था तभी कार्यालय के ऊपर से निकली बिद्युत केबल जो खुली थी वह राजकुमार को स्पर्श हो गई तभी राजकुमार को जोर से करंट लगा वह छत से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया तभी मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन थाने की सरकारी जीप से घायल राजकुमार को विजयीपुर पीएचसी ले गए जहां डाक्टरों ने राजकुमार का प्राथमिक उपचार किया हालांकि अब राजकुमार की स्थिति ठीक बताई जा रही हैं