-जिलाधिकारी को सौंपा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन
-रोडवेज विभाग की उदासीनता के चलते अयोध्या के लिए संचालित बस को बंद किए जाने पर विरोध कर किया प्रदर्शन

फतेहपुरl गंगा बचाओ सेवा समिति एवं नमामि गंगे के पदाधिकारियों के मांग पर जनपद से रोडवेज परिवहन निगम द्वारा रामलला के दर्शनार्थ एवं आमजन मानस की सुविधा हेतु अयोध्या के लिये 15 अगस्त को बस प्रारम्भ हुई थी l जो विभागीय उदासीनता के कारण बंद हो गई है l अयोध्या के लिए पुनः संचालन हेतु आज गंगा बचाओ सेवा समिति, गायत्री परिवार, अखिल भारतीय वैश्य परिषद, नमामि गंगे के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति को दिया l समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने बताया कि रामभक्तों व आम जनमानस की मांग पर मुख्यमंत्री द्वारा जनपद को दो नयी बसों की सौगात प्रदान की गई थी l जिसमे एक बस अयोध्या हेतु तथा एक बस चित्रकूट संचालन हेतु मिली थी। परिवहन विभाग द्वारा 15 अगस्त को अयोध्या के लिये विधायक विकास गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस को अयोध्या के लिये रवाना किया गया था।विभागीय उदासीनता के कारण बस का संचालन बंद कर दिया गया l जिसके कारण अयोध्या जाने वाले रामभक्तों व क्षेत्रीय नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। इस मौके पर गायत्री परिवार के डॉक्टर आर.पी. दीक्षित, गिरधारी लाल गुप्ता, सुभाष श्रीवास्तव, ज्ञानचंद, गंगा बचाओ सेवा समिति के विनोद गुप्ता, धनंजय द्विवेदी, सुरेंद्र पाठक, आदित्य श्रीवास्तव एडवोकेट, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद से गुड्डू मोदनवाल, गोलू कुमार, आशीष अग्रहरी, अनित अग्रहरी आदि मौजूद रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here