आगरा- दिल्ली से छत्तीसगढ़ तक 1800 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए निकली केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की महिला कमांडो और बाइक राइडर्स गुरुवार को बाइक रैली लेकर आगरा पहुंची। जहां शिल्पग्राम पर सभी सीआरपीएफ कमांडो का जोरदार स्वागत हुआ।
आजादी के बाद पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड नई दिल्ली में सीआरपीएफ की महिला दस्ता ने भाग लिया उल्लेखनीय है कि सीआरपीएफ की महिला दस्ता प्रथम आई। मा० ग्रहमंत्री श्री अमित शाह जी ने तय किया कि आजादी के अमृत महोत्सव की 75 में वर्ष में सीआरपीएफ डेयर डेविल्स महिला जवान 75 बाइक एक्सपीडिशन इंडिया गेट से प्रारंभ कर जगदलपुर छत्तीसगढ़ लगभग 1800 कि०मी० की यात्रा की तय कर रही हैं जिसमें 8 पड़ाव है। गुरुवार को आगरा प्रवास के दौरान ए०डी०ए० सेल्फी पॉइंट पर वूमेन एक्सपीडिशन को बतौर मुख्यातिथि मा० केन्द्रीय कानून राज्यमंत्री प्रो० एस०पी० सिंह बघेल जी ने हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर रायफल ड्रिल, मोटरसाइकिल ड्रिल एवं पाइप बैंड ड्रिल ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। वूमेन बाइक एक्सपीडिशन से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा एवं लड़कियों पैरामिलिट्री फ़ोर्स की तरफ आकर्षित होंगी। रैली को समापन अवसर पर गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
ताज को निहारा
सीआरपीएफ की महिला कमांडो ने ताजमहल देखने के लिए ताज के वीआईपी पूर्वी गेट से ताज महल में प्रवेश किया। रॉयल गेट से जैसे ही सीआरपीएफ की इन महिला कमांडो ने ताजमहल की पहली झलक देखी तो बहुत सी कमांडो खुशी से उछल पड़ी। उन्होंने मोहब्बत की निशानी को बेहद करीबी से देखा और इन पलों को यादगार बनाए रखने के लिए सभी ने जमकर फोटो स्टेशन कराया।
ताजमहल का दीदार करने के बाद सीआरपीएफ की सभी महिला कमांडो बाइक राइडर्स ताजमहल स्थित एडीए के सेल्फी प्वाइंट पर पहुंची। यहां पर उनकी फ्लैगिंग इन सेरेमनी हुई जिसमें यहां पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल शामिल हुए। यह बाइक रैली दिल्ली के इंडिया गेट से शुरू हुई जो छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जाकर समाप्त होगी। दिल्ली से छत्तीसगढ़ तक लगभग 1800 किलोमीटर का सफर सीआरपीएफ की महिला कमांडो बाइक राइडर्स तय करेंगी।
महिलाओं को बनाना है सशक्त
सीआरपीएफ की ओर से महिला कमांडो की ये बाइक रैली निकाली जा रही है, उसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है। हाल ही में आगरा में जी-20 की जो बैठक हुई थी। वह भी वुमन एंपावरमेंट पर थी यानी इस समय महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
इस अवसर पर आईजी सीआरपीएफ उत्तरी परिक्षेत्र श्री राजेश कुमार, डीआईजी सीआरपीएफ श्रीमती नीतू सिंह, डीआईजी एच० एन० कन्नौजिया एवं सीआरपीएफ के अधिकारी उपस्थित रहे।