कौशाम्बी बाइक से जा रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर घटनास्थल पर ही हुई बाइक चालक की मौत सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हादसे के बाद दुर्घटना करने वाला वाहन मौके से फरार हो गया है बताया जा रहा है कि बाद में पुलिस ने दुर्घटना करने वाले वाहन को पकड़ लिया है घटना कोखराज थाना क्षेत्र की है
घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी इरफान उम्र 45 वर्ष पुत्र रफीउद्दीन गुरुवार को किसी काम से बाइक से जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार महमदपुर गांव से आगे बढ़े तेज गति अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार बाइक समेत सड़क पर गिर कर तड़पने लगे और देखते-देखते कुछ देर में घटनास्थल पर ही मौत हो गई हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर लिखा पढ़ी करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया