खखरेरू फतेहपुर कश्बा वासियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को कस्बा खखरेरू में अनीस अहमद के कुएं में अन्ना जानवर के गिर जाने की सूचना थाना खखरेरू में दिया गया सूचना मिलते ही थाने की फोर्स व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर निकालने का प्रयास किया परंतु गाय को बाहर नहीं निकाल पाये जिससे उसकी कुएं के अन्दर मौत हो गई आज भी मृत गाय कुएं में पड़ी हुई है प्रदर्शियो ने बताया कि कुंवा ऊपर से पानी डाला गया तो गाय इधर-उधर ना घूमने के कारण पुलिस बल व फायर ब्रिगेड कर्मियों ने गाय को मृतक बताते हुए कुएं में छोड़कर चले आए आज भी मृतक गाय कुएं में सड रही है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोजाना सुबह गाय की पूजा व उसके खाने की समुचित व्यवस्था व निगरानी कर रहे हैं परन्तु वहीं कस्बा खखरेरू में अन्ना गाय कुवे में मृत अवस्था में पडी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here