एम एल सी प्रत्यासी की कैबिनेट मंत्री ने जिताने की किया अपील

खागा (फतेहपुर) प्रदेश सरकार के सूक्ष्म,लधु एवं मध्यम, उद्यम,खादी एवं ग्रामोद्योग,रेशम,हथकरधा तथा वस्त्रों उद्योग विभाग के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का खागा क्षेत्र में प्रथम आगमन पर कहावत के तौर पर जहां देखे परी बरात, वहां पसरे सारी रात के तर्ज पर चांदी का मुकुट व फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
खागा नगर में प्रथम आगमन पर कस्बे के जी टी रोड स्थित ग्लैक्सी गार्डेन में सचान जी के प्रतिनिधि व कंचन आटो मोबाइल्स(आयसर ट्रैक्टर एजेंसी संचालक) रहे अन्नू कटियार के नेतृत्व मेंं फूलमालाओं व चांदी का मुकुट पहनाकर जोरदार स्वागत किया।वही कैबिनेट मंत्री श्री सचान ने मंच के माध्यम से सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समय बहुत कम है।होने वाले विधान परिषद एम एल सी चुनाव हेतु विजयीपुर में होने वाली प्रधानों व बी डी सी की बैठक में पहुचना है।और इन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि एम एल सी प्रत्यासी अविनाश सिंह चौहान को क्षेत्र से जिता कर भेजने का काम करेंगे। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य गिरजेश सिंह, शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी सहित अन्य लोगों ने ग्यारह किलो की फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर किशनपुर नगर पंचायत चेयरमैन सुरेन्द्र सोनकर, मुकुंद साहू,गौरव सचान, छत्रपाल सिंह, बलराम सिंह उर्फ बबलू ,पूर्व प्रधान वीरेंद्र पटेल ,जंग बहादुर सिंह, राकेश सिंह, अंकित बागी, राम प्रताप सिंह ,सीबी त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
इसी प्रकार से एकौरा में लल्लन सिंह पटेल, रक्षपालपुर में गोरेलाल पटेल व धाता कस्बे के प्रतिमा गेस्ट हाउस में रवि पटेल व योगेन्द्र सिंह पटेल के नेतृत्व में फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here