फतेहपुर शराब पीकर पत्नी की रोजाना जमकर पति के द्वारा पिटाई किया जा रहा था जिससे अजीज आकर पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर पति की चाकू से गोदकर हत्या कर दिया हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मां बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेजने कार्रवाई में जुट गई है।
फतेहपुर जिले की बकेवर थाना क्षेत्र के जरारा गांव के रहने वाले सुजीत कुमार 45 वर्ष शराब पीकर रोजाना पत्नी की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई किया करता था जिससे परेशान होकर सुजीत कुमार की पत्नी आरती देवी ने अपने पुत्र रवि कुमार के साथ मिलकर बीती रात सोते समय पति के ऊपर चाकू से हमला कर दिया हमले के दौरान बेटा बाप की छाती पर बैठा हुआ था और माँ चाकू से लगातार वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया इस सनसनीखेज घटना के बाद सुबह परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां बेटे को गिरफ्तार कर मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम को भेज आगे कार्रवाई में जुट गई है।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि बकेवर थाना क्षेत्र के जरारा गांव में मां बेटे ने मिलकर चाकू से गोदकर सुजीत कुमार की हत्या कर दी मां बेटे का गिरफ्तार करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद करते हुए मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है।