पुरस्कार देकर छात्रों का किया उत्साहवर्धन

चौडगरा फतेहपुर जनपद के मलवां विकास खंण्ड के कोरसम व बहरौली ग्राम पंचायत में शनिवार को विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम के तहत दोनों ग्राम पंचायत में शासन के निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन करते हुए। स्वागत गीत प्रस्तुति कर छात्रों ने उपस्थित जनसमूह का मनमोहा ननिहाल बच्चों को अन्नप्राशन करते हुए। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का बीजेपी पदाधिकारियों ने बखान किया। राम आएंगे की धुन पर संस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों ने प्रस्तुत किया जहां राम लक्ष्मण माता सीता की झांकी ने अयोध्या की यादें ताज की। छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्राथमिक विद्यालय पहरवापुर के सहयोगी एवं वॉलिंटियर को भी उपहार के माध्यम से सम्मानित किया गया जिन्होंने विद्यालय में पंखे भेंट कर विद्यालय को उत्तम बनाने में सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख जितेंद्र सिंह गौतम उर्फ जीतू, जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह, मंण्डल अध्यक्ष उदयभान गुप्ता , नीलम भदोरिया प्रधानाचार्या, सहायक पंचायत कृषि अधिकारी भूमित्र अवस्थी, प्रहलाद तिवारी, अंजय सिंह, उर्मिला सोनकर, बीरेंद्र तोमर, पूर्व प्रधान अंशू श्रीवास्तव सचिव अर्चना सिंह, अंकित मिश्रा, पवन तिवारी, स्वर्ण कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here