जवाबी फायरिंग में गोकश सलीम व उसका साथी गोली लगने से हुए घायल। सीओ अरुण राय की अगुवाई में हुई मुठभेड़ में सफलता से खुश एसपी ने पूरी टीम को 25 हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की।
घायल गोकश सलीम थाने का है हिट्रीशीटर, जनपद समेत अन्य जनपदों में गोकशी एवं तस्करी के दर्ज हैं मुकदमें। सदर कोतवाली से चल रहा था वांछित।