संसाधन केंद्र के अन्तर्गत 99 प्राथमिक विद्यालय, 15 जूनियर विधालय ,एवं 35 कंपोजिट विधालय क्षेत्र संचालित हो रहे हैं!जिसमें क्षेत्र के सभी विधालयों में स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई! इसके अलावा हसवा कस्बे के कम्पोजिट विद्यालय में दिन सोमवार को मुख्य अतिथि बीडीओ चंद्रमणि एवं खंड शिक्षा अधिकारी जयसिंह ने स्कूल चलो अभियान की रैली का शुभारंभ किया! वही कम्पोजिट विधालय में बड़े हीं धूम धाम से मनाया गया स्कूल चलो अभियान के मौके पर वही प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी बाजपेई ने खंड शिक्षा अधिकारी जयसिंह एवं बीडीओ चंद्रमणि को फूलों का माला पहना कर सम्मानित किया | स्कूल में आए हुए छात्रों के माता पिता को स्कूल चलो अभियान के बारे में बताया और जागरूक किया / उसके बाद स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई !गांव में बच्चों के माता-पिता को जागरूक किया! स्कूल चले अभियान की रैली निकाल गया है!साथ ही साथ यह नारा लगा रहे थे !बच्चे शिक्षा ऐसे सीढ़ी है जिससे चलती पीढ़ी हैं / शिक्षा से देश सजाएंगे हर बच्चे को पढ़ाएंगे / पढ़ेंगे पढ़ाएंगे उन्नत देश बनाएंगे एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा अनपढ़ होना है अभिशाप अब ना रहेगा अंगूठा छाप घर-घर विद्या दीप जलाओ अपने बच्चे सभी पढ़ाओ / हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई मिलकर के सब करें पढ़ाई / 21 वी सदी की यही पुकार शिक्षा है!
सभी का अधिकार आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे / मम्मी पापा हमें पढ़ाओ स्कूल में चलकर नाम लिखाओ / दीप से दीप जलाएंगे साक्षर देश बनाएंगे /और यह भी नारा लगा रहे थे की / सभी जनसामान्य से अपील है की अपने 5 से 14 वर्ष तक के बच्चों का परिषदीय विद्यालयों में नामांकन करवाएं / कक्षा 8 की छात्र सर्वश्रेष्ठ अंजू देवी को पुरस्कार से नवाजा गया / स्कूल चलो अभियान में 4 बच्चों का नामांकन हुआ! जिसमें शाहिना,हिना, समरीन, आयशा इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी जयसिंह ने बतायाकि चार बच्चों को नामांकन हुआ! और 14 विधालयों में चारदीवारी अधूरी है! उन विधालय की सूची बना कर शासन को भेज दिया गया है! इस मौके पर हसवा बीडीओ,चंद्रमणि ,प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी बाजपेई, शिक्षक नीलम, संगीता, सविता,प्रमोद, पूनम,सुमेर कली, बबीता,वंदना, नीरज वर्मा, राजेश, नरेंद्र,पुष्पेंद्र, संतोष बाजपेई, आदि लोग मौजूद रहे।