खागा फतेहपुर :
कस्बे के पूर्वी बाईपास स्थित सूरज पेट्रोल पंप के सामने बीती रात एक अंग्रेजी शराब की दुकान में शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने नगदी सहित लाखों कीमती शराब उठा ले गए। और अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन की तहरीर पर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा जांच में जुट गयी।
खागा कोतवाली क्षेत्र के मझपुरवा मजरे सूजरही गांव निवासी अंकित कुमार पुत्र राजबहादुर ने कोतवाली पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया है कि खागा पूर्वी बाईपास स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का सेल्समैन हूं। और दिनांक 22 जून 2022 को समय लगभग 10:00 बजे रात्रि में दुकान बंद करके घर चला गया था। और उसने बताया कि दिनांक 23 जून 2022 को सुबह समय लगभग 7:00 बजे जब इधर से गुजरा तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था। तो अंदर जाकर देखा तो शराब की पेटियो से 13 पेटियां शराब गायब थी। जिसकी कीमत लगभग ₹77000 है। और गुल्लक में से ₹62000 नगद अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया । अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई सारी गतिविधियां दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं।वही घटनास्थल का जायजा लेते हुए क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली हुई है जिसके आधार पर घटना स्थल का जायजा कर वहां दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कुछ सुराग लगा हुआ है। जिसकी गिरफ्तारी कर शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।