खागा/फतेहपुर कस्बा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खागा ने आज 24/11/ 2022 को पुरातत्व छात्र एवं अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन एडवोकेट धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया जहां पर मुख्य अतिथि श्री राम जी एवं आत्मानंद सिंह जी एवं खागा कस्बे के गणमान्य संभ्रांत नागरिक तथा विद्यालय स्टाफ सहित हजारों से अधिक लोग उपस्थित रहे,।
विद्यालय की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर किया गया खागा नगर के सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वर्ण जयंती समारोह
आज दिनांक 24/11 2022 को सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खागा में मनाया गया है जहाँ पर कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेन्द्र सिंह ( एडवोकेट हाईकोर्ट प्रथम प्रवेशी पुरातन छात्र ) मुख्य अतिथि श्रीराम ( प्रान्त प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कानपुर प्रान्त ) विशिष्ट अतिथि माननीय आत्मानंद सिंह ( प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति कानपुर प्रान्त ) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर संगीत की देवी माँ सरस्वती,ॐ,शेरोवाली माता के चित्र में पुष्प अर्जित किया।

इस दौरान सरस्वती शिशु /मंदिर इंटर कॉलेज खागा फतेहपुर के भैया,बहनो के द्वारा स्वागत गीत ( इस धरती का स्वर्ग यहाँ पर ) प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथियो के कर कमलों से स्मारिका विमोचन ,प्रेरणा गीत ( हो संकल्प सत्य शिव सुंदर ) एकादश की बहनो द्वारा पुरातन छात्र परिचय एवं सम्मान। एकल गीत ( ये उथल पुथल उत्तल लहर पथ से न डिगाने पाएगी ) प्रेरणा गीत ( हम बेटी भारतवर्ष की) इस कार्यक्रम में अतिथियों सहित लगभग हज़ारो लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here