बिंदकी फतेहपुर तहसील के ग्रामसभा बरदरा के मजरे रैपुरवा गाव में खलिहान की जमीन में अवैध कब्जे को संज्ञान में लेते हुये तहसील प्रशासन द्वारा गांव के 8 लोगों द्वारा कब्जा की गई लगभग दो बीघे खलिहान की जमीन को बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराया गया।
गुरुवार को बिंदकी तहसील के कानूनगो शिवसागर पांडेय की अगुवाई में लेखपाल सतीश,लेखपाल कुलदीप पटेल व लेखपाल रामभवन की मौजूदगी में रैपुरवा मजरे बरदरा गांव में 8 लोगों द्वारा खलिहान की लगभग दो बीघे जमीन पर बुलडोजर चलाकर नीव व अन्य अस्थाई निर्माण ढहाकर कब्जा मुक्त कराया गया।इस मौके पर जोनिहा चौकी प्रभारी रितेश कुमार राय मय पुलिस फोर्स सहित तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कप्तान उत्तम व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।