फतेहपुर आज राजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा आंखों की बीमारी कंजक्टिवाइटिस के प्रकोप को कम करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि कम्पोजिट विद्यालय बीराबुद्धनपुर हसवा के 42 बच्चों व प्राथमिक विद्यालय अस्ती के 220 एवं कम्पोजिट विद्यालय अस्ती के 110 बच्चों को बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए होमियोपैथिक औषधि कुल 330 बच्चों को प्रदान की गई।साथ ही डॉ अनुराग द्वारा आँखों को बराबर पानी से धुलने,काला चश्मा पहनने व संक्रमित बच्चे के स्पर्श से बचाव हेतु जागरूक भी किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार श्रीवास्तव,आशिया फारूकी,तरन्नुम अंसारी सहित सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here