धाता थाना क्षेत्र के डेंडासई गांव निवासी मनोज कुमार सोनकर ने पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में बताया की वह शनिवार शाम पत्नी के साथ निमंत्रण से वापस घर लौट रहा था। तभी गांव की एक दुकान में गुटखा लेने के लिए रुका इसी दौरान आरोपित अशोक तथा उसके तीन पुत्र नागेंद्र,अमित,सुमित, से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इस कदर बढ़ा की आरोपितों ने पीड़ित वादी मनोज सोनकर के साथ हाथापाई व गाली गलौज शुरू कर दी जिसका जब मनोज व उसकी पत्नी ने विरोध किया तो आरोपियों ने वादी की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। मोहल्ले वासियों ने बीच बचाव किया तो उक्त लोग गाली गलौज करते हुए चले गए। पीड़ित ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
पीड़ित मनोज की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित पिता पुत्रो समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट गालीगलौज व जानमाल की धमकी देने का मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल व फरार आरोपियों की तलाश शुरू की है।