अमौली/फतेहपुर। चांदपुर थाना अंतर्गत धमना खुर्द के पास कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी जिससे वह लहूलुहान हो गया।वही समाजसेवी बृजेश पटेल उर्फ गब्बर सिंह धमना खुर्द में हो रही रामलीला के उद्घाटन में जा रहे थे तो कुछ लोगों के मारपीट और शोर-शराबे की आवाज आयी जैसे ही गब्बर सिंह मौके पर पहुंचे तो हमलावर मारपीट करके वहां से भाग निकले।घायल युवक की मां को बिलखता व खून से लतपथ युवक को देखकर तत्काल गब्बर सिंह ने 102 डायल करके एंबुलेंस को बुलवाया और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली इलाज हेतु पहुंचाया।तत्पश्चात उनकी टीम ने डायल 112 व अमौली चौकी को सूचना दी जिससे 1 विकलांग हमलावर पुलिस की पकड़ में आ गया। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक व हमलावर अन्य जनपदों के रहने वाले हैं तथा धमना खुर्द क्षेत्र में लगे गन्ना प्लांट में काम करते हैं किसी बात को लेकर इन लोगों में कहासुनी हुई होगी जिसके चलते हमलावरों ने उसके ऊपर हमला किया है। अमौली चौकी पुलिस सभी गन्ना प्लांट में काम करने वालों से आधार कार्ड की उपलब्धता कराए जाने कड़ी हिदायत दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here