घोषित प्रत्याशी जय कुमार सिंह जैकी, हेमलता पटेल व ओम प्रकाश गिहार।
फतेहपुर। भाजपा-अपना दल (एस) गठबंधन के खाते में बिंदकी विधानसभा सीट चली जाने पर अपना दल ने जहानाबाद विधानसभा के विधायक एवं प्रदेश सरकार में कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी को प्रत्याशी घोषित कर दिया। उधर कांग्रेस ने भी अपनी लिस्ट जारी करते हुए जिले की दो विधानसभाओं में अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं।
जिले में चौथे चरण के तहत तेईस फरवरी को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी। वर्तमान में नामांकन प्रक्रिया जारी है। जहां घोषित प्रत्याशी अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं वहीं कई दलों ने अभी तक सभी छह विधानसभाओं में प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की थी। भारतीय जनता पार्टी ने चार विधानसभाओं में वर्तमान विधायकों पर दांव लगाया है। जहानाबाद व बिंदकी विधानसभा सीट से प्रत्याशी चयन नहीं हुआ था। लोगों का अनुमान था कि यह दोनों सीटे गठबंधन के खाते में जाएंगी। रविवार को अपना दल (एस) ने अपनी लिस्ट जारी करते हुए जहानाबाद विधानसभा से विधायक एवं कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी को बिंदकी विधानसभा से चुनाव मैदान में उतार दिया है। उधर कांग्रेस ने भी जिले की अयाह-शाह विधानसभा से हेमलता पटेल व खागा (सु.) से ओम प्रकाश गिहार को प्रत्याशी घोषित कर दिया। बताते चलें कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भी ओम प्रकाश गिहार ने खागा विधानसभा से चुनाव लड़ा था और हार का सामना करना पड़ा था।
इनसेट-
जहानाबाद विधानसभा में संशय बरकरार