शीतला धाम पहुंचकर शीतला माता के किए दर्शन। जिला प्रशासन ने किये सुरक्षा व्यवस्था कड़े इंतजाम। दर्शन करने के दौरान सांसद कौशांबी विनोद सोनकर जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक साथ में रहे मौजूद। दर्शन करने के बाद शीतला धाम से निकलकर राज्यपाल पहुंची थुलबुला आंगनवाड़ी कार्यक्रम स्थल । राज्यपाल ने आगनवाड़ी कार्यक्रम में 10 बच्चो को वितरित किया किट । इसके बाद 11:35 बजे करेंगी जिला जेल का भ्रमण । 12:15 बजे करेंगी सरकारी योजनाओं का कलेक्ट्रेट मे निरीक्षण। 1:40 पर पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ के लिए रवाना होंगी राज्यपाल।