नियुक्त हुए पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिलाई शपथ
फतेहपुर। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन से नगर इकाई कोड़ा जहानाबाद में संगठन संरक्षक के रूप में सुभाष जैन, सीताराम ओमर, रज्जन हलवाई, विजय ओमर उर्फ मामा, अनिल कुमार ओमर, कल्लू कपड़ा वाले, राजेश शिवहरे, जमुना प्रसाद, झब्बू सर्राफ चुने गए और नगर अध्यक्ष के पद पर मुकुंद गोपाल गुप्ता व विशाल ओमर (कान्हा सेंठ) महामंत्री, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार दाल वाले, संगठन मंत्री आनंद शंकर मेडिकल स्टोर, उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार मुरली ज्वेलर्स, नरेंद्र ज्वेलर्स, दीपू ओमर , प्रेमचंद बाजपेई, मोहम्मद असलम, ताहिर सिद्दीकी, छोटे राजपूत, रोहित अवस्थी, सर्वेश चंद्र उर्फ बऊवा तथा मंत्री पद में संतोष कुमार प्रदीप कुमार साहू, फौजी आयरन, आकाश कुमार, शीबू चौरसिया, रमजान, नूर हसन, लक्ष्मी यादव, कल्लू, अजीम अंसारी आदि मनोनीत हुए। नगर इकाई संगठन टीम पर मनोनीत हुए सभी पदाधिकारियों को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता एवं राष्ट्रीय महामंत्री गोविंद बाबू टाटा ने पुष्प मालाएं पहनाकर पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन उद्देश्यो के तहत संगठन परिवार को बढ़ाने व न्याय तथा क्षेत्र में विकाश कार्यों को बढ़ावा दिलाने की शपथ दिलाई। साथ ही सभी को एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर बिना भेदभाव किए मदद करने की बात कही। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के तहत व्यापारी गण एकता के साथ बड़ी से बड़ी कठिनाइयों का सामना कर विजय हासिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा आज का युवा वर्ग वर्तमान समय ऑनलाइन से खरीदारी कर रहे हैं जिससे ग्राहक अब छोटे-बड़े क्षेत्रीय दुकानदारों के यहां ना पहुंच पाने से दुकानदार बंधुओं की हालत खस्ता होती जा रही है। जबकि दुकानदार अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान पर बेरोजगार एक या एक से अधिक मजदूर को मजदूरी देने का काम करने के साथ हर समय हर क्षेत्र में होने वाले कार्यों में आर्थिक सहयोग प्रदान करने का काम करते चले आ रहे हैं। किंतु वर्तमान समय ऑनलाइन के दौर में व्यापारियों की कमर तोड़ देने से अब व्यापारी खुद मजदूर बनता जा रहा है। जिससे ऑनलाइन खरीदारी न किए जाने के प्रति क्षेत्रीय लोगों को जागरूक करना होगा, साथ ही उचित विरोध करते हुए सभी व्यापारी गण संगठन के उद्देश्यों के तहत कार्य करेंगे। संगठन में मीडिया प्रभारी पद में संतोष त्रिपाठी, राम बहादुर निषाद, नरेश ओमर, अंकित बाजपेई को मनोनीत हुए तथा कार्यक्रम का संचालक अनिल ओमर और अशोक ओमर ने बखूबी से दायित्व का निर्वहन किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने मनोनीत हुए पदाधिकारियों सहित आए हुए सैकड़ों व्यापारी गणों में जोश भरते हुए संबोधन पर कहा कि क्षेत्र में अपने छोटे – बड़े प्रतिष्ठान में क्षमता के अनुसार सभी व्यापारी अपनी एक मुश्त रकम लगाकर समान खरीद ग्राहकों को विक्रय करते हैं साथ ही क्षेत्र में होने वाले अनेक कार्यक्रमों में आर्थिक सहयोग देते हैं किंतु आज ऑनलाइन द्वारा वही ग्राहक घर बैठे सामान की खरीदारी कर रहे हैं जिससे प्रतिष्ठान में व्यापारी बंधुआ मजदूर बनकर रह गया है। ऑनलाइन समान खरीदारी के विरुद्ध क्षेत्रीय सम्मानित ग्राहकों को जागरूक करना होगा, साथ ही राष्ट्रीय एकता संगठन के तहत क्षेत्र में अनेक विकास कार्यों के साथ सामाजिक कार्यों में क्षेत्रीय व्यापारीगण बिना भेदभाव के एक दूजे से कंधे से कंधा मिलाकर अनेक परिस्थितियों में लोगों को न्याय दिलाने का भी काम करेंगे। दुकानदार यह सब निर्वहन करने में जब सफल हो पाएगा तब प्रतिष्ठान पर ग्राहक पहुंचकर सामान की खरीदारी करेंगे, इसलिए क्षेत्रीय लोगों को जागरूक करते हुए प्रतिष्ठान पर उनका ग्राहक के रुप में अभिवादन करें, साथ ही ऑनलाइन खरीदारी न किए जाने के प्रति जागरूक करें।