फतेहपुर के खुशवंतरायनगर राधा नगर में आर्य शिक्षण संस्थान प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया। जिसमें पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ गिरजा शंकर द्विवेदी, जितेंद्र कुमार द्विवेदी जीतू ने बताया 14 नवंबर से 22 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया गया है। 22 नवंबर को कथा समापन पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है। इस अवसर पर खुशवंत राय नगर से कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखकर गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते हुए यात्रा निकाली और इसके बाद कथा स्थल पर यात्रा पहुंची और कलश की स्थापना किया गया। इस अवसर पर मनोज द्विवेदी, हरिराम, श्रीराम पाल,उषा देवी, साधना,सुमन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। तो आयोजक डॉ गिरिजा शंकर द्विवेदी ने शहर वासियों से अपील किया है कि कथा व्यास पंडित संदीप तिवारी जी महाराज के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में उन के मुखारविंद से कथा सुनाई जा रही है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग पधार कर कथा को सुनें और लाभ ले।