छिवलहा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई के छात्र छात्राओं ने खजुहा स्थित बावनी इमली में शैक्षिक भ्रमण पर स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए क्रांतिकारियों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किए।
विद्यालय के छात्र छात्राएं प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी,शिक्षक आवास कुमार, मनीष सिंह, राजेश मौर्य के साथ शहीद स्मारक बावनी इमली में शैक्षिक भ्रमण पर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी ने छात्रों को बताया कि 1857 के स्वाधीनता आंदोलन में जोधा सिंह अटैया एवं उनके इक्यावन साथियों को फिरंगियों ने फांसी पर लटका दिया था जिसका मूक गवाह बूढ़ा इमली का पेड़ है। बताते चलें कि माध्यमिक विद्यालयों के शैक्षिक कैलेंडर में शहीद स्मारक पर शैक्षिक भ्रमण करने का वर्णन है और उसी के तहत आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई के छात्र छात्राएं भ्रमण कर स्वतंत्रता सेनानियों के गौरवपूर्ण इतिहास पर जानकारी प्राप्त किया।