चकसकरन में महिला की हुई हत्या की कब्र से रूह लगा रही न्याय की गुहार क्या महिला को कभी मिल पाएगा न्याय??

आखिर उक्त तीनों मामलों में गाजीपुर थानाध्यक्ष क्यों हैं शांत अपराधियों पर कार्यवाही करने से क्यों कतरा रहे गाजीपुर थानाध्यक्ष??

गाजीपुर थानाध्यक्ष आज तक कई बड़े केसों का नहीं कर सके खुलासा आखिर क्या है मामला जो थानाध्यक्ष इतने हैं सुस्त??

योगी सरकार का महिला सशक्तिकरण अभियान हुआ फेल, सीएम के आदेशों की खूब उड़ाई जा रही धज्जियां

गाजीपुर पुलिस पर उठ रहे कई प्रकार के सवाल,आखिर गाजीपुर पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगा पाने में साबित हो रहे नाकाम

फतेहपुर यूपी के फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थाना के थानाध्यक्ष “आनंद पाल सिंह” योगी बाबा के द्वारा चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण अभियान की धज्जियां खुलेआम उड़ाई जा रही हैं।जहां गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुरियानी ग्रामसभा के ग्राम प्रधान सुनैना देवी अपनी और अपने पति की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं जहां ग्राम प्रधान ने बताया कि दबंग जिला पंचायत सदस्य मुन्ना सिंह गौतम उर्फ योगेंद्र सिंह उनको(ग्राम प्रधान) और ग्राम प्रधान पति को चुनावी रंजिश के कारण आए दिन गाली गलौज करते हैं और उन्हें जान से मारे जाने की धमकी दे रहे हैं जिसकी तहरीर गाजीपुर थाना में दी गई जहां कोई सुनवाई न होने के कारण ग्राम प्रधान और प्रधान पति दोनों लोग एसपी ऑफिस पहुंचकर उक्त दबंग जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ तहरीर दिया था और प्रधान पति मीडिया से बातचीत के दौरान आंसू भरे आंखों से यह कहा था कि अगर उक्त लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो उनकी और उनके पत्नी की हत्या की जा सकती है लेकिन गाजीपुर थाना की पुलिस आज छठवां दिन बीत जाने के बाद भी उक्त दबंगो पर कोई कार्यवाही न कर सकी।
उधर गाजीपुर थाना क्षेत्र के ही गाजीपुर कस्बा के निवासी राजेंद्र पुत्र शिवबली ने बताया कि उसकी भतीजी सीमा पुत्री स्व०भोला की पुत्री की शादी 09/06/2021 को गाजीपुर के निधवापुर गांव में रोशन निषाद पुत्र दिनेश निषाद के साथ हुई थी जहां दहेज के लोभियों के द्वारा सीमा देवी को आए दिन प्रताड़ित किया जा रहा था जहां विगत एक नवंबर को प्रताड़ना के चलते मौत हो गई थी। सीमा के हत्या प्रकरण मामले को लेकर मृतका के चाचा ने गाजीपुर पुलिस से मुकदमा दर्ज कर ससुरालीजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, इसके लिए वह पुलिस अधीक्षक की चौखट पर भी पहुंचे थे और सीमा को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई थी। इतना सब कुछ होने के बावजूद गाजीपुर की पुलिस ने सीमा को इंसाफ दिलाने के लिए मुकदमा तक दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा जिससे आहत होकर मृतका के चाचा राजेंद्र पुत्र शिव बली निषाद ने बताया कि अब वह सीमा को इंसाफ दिलाने के लिए आईजी प्रयागराज की चौखट पर गुहार लगाएंगे। वहीं मृतका के चाचा ने थानाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि थानाध्यक्ष आरोपियों से लगभग दो से तीन लाख रुपए ले लिए हैं इसलिए उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
वहीं गाजीपुर थाना क्षेत्र के ही अंतर्गत चकसकरन में कई महीने पहले एक अज्ञात महिला की हत्या कर दी गई थी जिसका खुलासा आज तक गाजीपुर पुलिस नहीं कर सकी जहां मृतका की कब्र से रूह न्याय की गुहार लगा रही है लेकिन न्याय नहीं मिल पा रहा है।
इस स्थिति में गाजीपुर थाना की पुलिस के कई प्रकार के सवालिया प्रश्न चिन्ह भी उठ रहे हैं –

1) गाजीपुर पुलिस आखिर दबंग जिला पंचायत सदस्य मुन्ना सिंह गौतम उर्फ योगेंद्र सिंह पर क्यों नहीं कर रही कार्यवाही?

2) क्या जब चुरियानी ग्राम प्रधान और प्रधान पति की उक्त दबंगों के द्वारा हत्या कर दी जायेगी तो क्या तब जागेगी गाजीपुर पुलिस या फिर पुरानी प्रक्रिया के चलते धन का चढ़ावा पाकर मामले को दबा दिया जाएगा?

3) गाजीपुर पुलिस आखिर चुरियानी ग्राम सभा में किस बड़ी घटना का कर रही है इंतजार?

4) दहेज के लोभियों के द्वारा एक गरीब परिवार की बेटी की हत्या कर दी गई जहां मृतका के चाचा न्याय पाने के लिए दर दर की खा रहे ठोंकरे फिर भी नहीं मिल पा रहा न्याय आखिर इस मामले में भी गाजीपुर पुलिस क्यों है शांत?

5) गाजीपुर थाना क्षेत्र में कई महीनों पहले हुई हत्याओं का खुलासा भी आज तक गाजीपुर पुलिस नहीं कर सकी
वाह योगी बाबा!देख लीजिए आपके द्वारा चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण अभियान का असर यूपी के फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र में किस प्रकार दिख रहा है जहां तीन तीन महिलाएं एक तरफ गरीब परिवार की बेटी की हत्या हो चुकी और दूसरी तरफ एक ग्राम प्रधान को दबंगों के द्वारा जान से मारने की धमकी बराबर दी जा रही है और चकसकरन में अज्ञात महिला की हत्या कर दी गई लेकिन गाजीपुर पुलिस आंख, कान सब कुछ बंद किए बैठी है।अब देखने वाली बात यह है कि आखिर जनपद के आला अफसर इस बात को कितना संज्ञान में लेकर दोनों महिलाओं को न्याय दिला पाएंगे की नहीं???

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here