फतेहपुर 29 नवंबर 2022 को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में मान्यवर कांशी राम कॉलोनी वार्ड रैडइया वार्ड में मीटिंग संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से मोहम्मद आसिफ एड्वोकेट ने कहा कि जितनी भी कांशी राम कॉलोनी नगर में बनी है उनकी स्थित बड़ी खराब है पूरी कॉलोनी या कहीं जर्जर है पानी की समस्या है, नाली भरी हुई है साफ-सफाई की भी कोई व्यवस्था नहीं है बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी तो इन कॉलोनियों में चमन बरस रहा था आज इनकी स्थिति काफी दयनीय है सपा भाजपा सरकारों ने इन कॉलोनियों की सुधि नहीं ली धीरज कुमार पूर्व सभासद कहा कि अब हमें आने वाले चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों को जिताना होगा पार्टी का आदमी जीतकर जाएगा तो सभी का सम्मान रखा जाएगा, कार्यक्रम संयोजक परवेज भाई ने कहा कि मोहम्मद आसिफ हम लोगों के दुख सुख में हमेशा काम आते हैं हम आने वाले चुनाव में मोहम्मद आसिफ एडवोकेट को भारी मतों से संकल्प लिया परवेज अहमद अरमान खान नसीम अहमद नीतू पांडे मोहम्मद असलम राशिद भाई मोहम्मद हारुन सहित तमाम लोग रहे