ग्राम वलीपुर,रमसगरा हर साल काली मां के स्थान पर रामायण भंडारा कराया जाता है इस बार बारिश होने के कारण लेट कराया जा रहा है वहां पर व्यवस्था नहीं है बारिश में काली मां के स्थान पर पानी पूरी तरह से भर गया है उसी के बाजू में पंचायत भवन भी है इस पंचायत भवन में पढ़ने वाले बच्चों को काफी दिक्कत परेशानी उठानी पड़ रही हैं कृपया करके वहां व्यवस्था कराई जाए ताकि काली मां स्थान जाने वाले को पंचायत भवन स्कूल बच्चों को दिक्कत ना हो वहां पूरे में खारिंजा का निर्माण कराया जाए पूरा मामला ब्लॉक विजयपुर ग्राम
वलीपुर,रमसगरा का, है।