शिक्षा के मंदिर से शिक्षक व मिडडेमील हुए गायब

मिडडे मील में पिछले दो दिनों से लगा ताला भृष्टाचारियों का है बोल बाला

नौनिहाल बच्चे हुए भूख से पस्त शिक्षक हुए मस्त

फतेहपुर आज के दौर में शिक्षा का महत्व सबसे आगे माना गया है शिक्षा विभाग ने भले ही शिक्षको की अच्छी खासी वेतन देने का काम कर रही हो लेकिन शिक्षक आज भी वेतन तो समय से उठा लेते हैं लेकिन डियुटी करने में शिक्षकों को शर्म आती है मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर जनपद के विकास खण्ड विजयीपुर के ग्राम पंचायत रायपुर भसरौल के चातर बाबा में जो प्राथमिक विद्यालय का है वह सिर्फ बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के खूब काम आ रहा है आपको बता दें कि प्राथमिक विद्यालय में कहने को तो चार चार शिक्षक रखे गए हैं लेकिन सिर्फ नाम के लिए रखे गए हैं ग्रामीणों की माने तो कभी चारो शिक्षक एक साथ नही आये हैं बच्चों ने बताया कि हमको सिर्फ इकट्ठा कर दिया जाता है और न तो खाना मिलता है और न ही हमको पढ़ाया लिखाया जाता कभी गुरु जी मोबाइल फोन पर ब्यस्त रहते हैं तो कभी आपस में पंचायत लगा कर बैठ जाते हैं जब कहो गुरू जी आज कुछ नहीं पढ़ाया है नही पढ़ाओगे क्या तो गुरू जी यह कहकर टाल देते हैं कि इधर उधर टहलो मत सीधे बैठ कर पढ़ो अब आप ही बताइए कि जब बच्चों को अपने मन से ही पढ़ना है तो फिर विद्यालय आने का क्या मतलब है जब मीडिया टीम विद्यालय जाकर जानकारी प्राप्त करने के लिये पहुँची तो सिर्फ शिक्षामित्र ही मौके पर तैनात मिले जब शिक्षामित्र मिडडेमील की जानकारी ली गयी तो डरते हुए कहा कि गैस लीक होने के कारण आज खाना नही बनवाया गया है अकेले हूँ मै बच्चों को संभालू की गैस ठीक कराने जाऊ वैसे भी बीते दिनों में बड़ा हादसा होते होते बचा है सिलेंडर लीक होने से आग लग गई थी और लापरवाही की हद हो गयी है बीते पिछले दिनों में रसोई घर में आग लग गई थी तब से आज तक सिलेंडर सही नहीं कराया गया है जब और शिक्षको के विषय में जानकारी की तो उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक समेत दो दिनों से गायब रहते हैं यह कोई नई बात नहीं है वो सब कभी आते हैं कभी नहीं आते हैं अगर कुछ कहो तो सब मिल कर मुझको धमकाते है जब इस विषय में विजयीपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मौके पर जांच करके आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी अब यह सोंचने वाली बात है कि इस प्रकार की लापरवाही क्या बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही करेगी अब देखना होगा कि क्या ऐसे लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ विभाग द्वारा ठोस कदम उठायी जाती है या फिर ऐसे ही लापरवाह शिक्षकों का जलवा कायम रहेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here