ब्रेकिंग न्युज
बस्ती
बस्ती से बडी खबर

बभनान, बस्ती। जनपद बस्ती के गौर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पौनी जप्ती के शेखापुरा गांव में शनिवार की सुबह घर के आंगन में सरिया में गमछे के फंदे से चौकीदार युवक का शव लटकते हुए प्राप्त हुआ। परिजनों ने लटके हुए शव को नीचे उतार कर पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर जांच पड़ताल में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेंगा प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पौनी जप्ती के शेखापुर गांव निवासी श्रवण कुमार वर्मा उम्र (28 वर्ष ) पुत्र स्वर्गीय संतराम वर्मा गौर थाने पर चौकीदार के पद तैनात था। परिवार के अनुसार वह काफी शराब पीता था मृतक की पत्नी का नाम सावित्री वर्मा (26 वर्ष) एक बेटी और एक बेटा है। शुक्रवार शाम को पत्नी व दोनों छोटे बच्चे खाना खाने के बाद सो रहे थे। तभी चौकीदार युवक ने घर के अंदर आंगन में गमचे के सहारे फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया।रात मे करीब 2:00 बजे जब पत्नी सावित्री वर्मा की नींद खुली तो देखा आंगन में पति फंदे से लटका था। इसकी जानकारी उसने परिवार के लोगों को दी और लटकते हुए शव को नीचे उतरकर चिकित्सक के पास ले जाने की तैयारी करने लगे। लेकिन तक उसकी मौत हो चुकी थी। सुबह घटना की सूचना गौर पुलिस को दिया। आसपास के लोगों के अनुसार मृतक युवक शराब का नशा करता था जिसके चलते आए दिन पति और पत्नी में लड़ाई झगड़ा होता रहता था।वह दो भाइयों में सबसे बड़ा था और छोटा भाई अलग रहता है।
ग्राम पंचायत पौनी जप्ती के शोखापुर गांव निवासी चौकीदार श्रवण कुमार वर्मा की मौत की वजह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं की कहीं कर्ज तो नहीं मौत की वजह नहीं बन गया। क्योंकि मृतक चौकीदार इधर-उधर से काफी कर्ज ले चुका है और उसका ब्याज भर रहा था। कर्ज के चलते घर की जमीन बेच रहा था। जिसकी वजह से घर में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था।
प्रभारी निरीक्षक गौर राजकुमार राजभर के अनुसार शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बस्ती से
जिला व्योरो
रिपोर्टर रमाकान्त
7081450020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here