- पीड़ित ने स्वास्थ्य निदेशालय के टोल फ्री नम्बर पर किया शिकायत
बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के बाटा गली निवासी परवेज आलम पुत्र स्वर्गीय रमजान अली ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी के साथ ही अन्य उच्चाधिकारियोें को पत्र देकर जिला अस्पताल में तैनात डा. रामजी सोनी द्वारा बाहर की दवा लिखने, अपने चहेते स्थान पर पैथोलोजी जांच कराने का आरोप लगाते हुये दोषी चिकित्सक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग किया है।
भेजे पत्र में परवेज आलम ने कहा है कि गत 3 सितम्बर को वे अपने रिश्तेदार वाजिद अली की तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल में तैनात डा. रामजी सोनी के पास पहुंचे। दूसरे दिन उन्होने 4 सितम्बर को खून की जांच बाहर से कराने को कहा। डाक्टर साहब के साथ आया बाहर का जांच कर्मी सेम्पल लेकर गया और जांच का एक हजार रूपया नकद लिया। वह जांच अस्पताल में भी हो सकती थी। कमीशन की लालच में डाक्टर से बाहर की जांच लिखा। पता चलने पर परवेज आलम ने इसकी शिकायत सी.एम.एस. से किया। इस पर सीएमएस ने कहा आप लिखित शिकायत करिये, जब परवेज ने कहा कि लिखित शिकायत कर रहा हूं तो डा. महेश प्रसाद नाराज हो गये और कहा कि अगर तुम चाहते हो कि मरीज जिन्दा वापस घर जाय तो यहां से भाग जाओ वरना लाठी से मारकर यहां से भगा दूंगा। परवेज आलम के अनुसार उसने इसकी शिकायत स्वास्थ्य निदेशालय के टोल फ्री नम्बर 18001805145 पर किया जहां से सीएमएस को भी लाइन पर लिया गया, सीएमएस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई। उसकेे बाद मोबाइल नम्बर 9839657624 से फोन आया कि आप जांच में दिया गया एक हजार रूपया वापस ले जाय। परवेज आलम ने पत्र में कहा है कि जिला अस्पताल में पूरी तरह से मनमानी कर गरीबों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। मामले की पूरी जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही कराया जाय जिससे आर्थिक शोषण बंद कराया जा सके।