पद यात्रा फतेहपुर से लखनऊ आज 1 दिसंबर 2023 क़ो आरम्भ हुई

फतेहपुर जनपद के फिरोजपुर कटरी में कृषि योग्य भूमि पर बालू खनन का प्रस्तावित पट्टा,न करने व पूरी प्रक्रिया निरस्त करने की मांग को लेकर, आज शुक्रवार क़ो 1 दिसंबर को 11 बजे,किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल पैदल यात्रा करते हुए, माननीय मुख्यमंत्री जी से भेंट कर,पट्टा प्रकिया के निरस्तीकरण,खनिज न्यास अनियमितता की मांग रखेगा
पद यात्रा भजपा किसान मोर्चा के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह राजू जी, बुंदेलखंड राष्ट्रीय समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, नीरज निषाद, प्रेम शंकर मिश्रा,राकेश निषाद,सिंघ बहादुर, सत्यम सिंह,सुरेश निषाद,दिलीप सिंह, आदित्य सिंह,सुमित सिंह,रामखेलावन के साथ सैकड़ो किसानो नें लख़नऊ के लिये कुच किया l

इनसेट

फतेहपुर जनपद के पतित पावनी माँ गङ्गे के तट पर स्थित फिरोजपुर कटरी में बालू खनन के नाम पर हुए पट्टे को निरस्त करने की मांग ग्रामीण किसानों द्वारा लगातार विगत 3 माह से हो रही है,किन्तु खनन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से क्षुब्ध किसानों ने पूर्व घोषणा के अनुसार किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल आज मुख्यमंत्री जी से मिलने के लिये रवाना हुआ l
इस खनन पट्टे से सरकार को एक वर्ष में मात्र 35 लाख रुपये का ही राजस्व मिलेगा जबकि भूमिहीन किसानों द्वारा,इस जमीन से 35 लाख रुपये से अधिक की फसलें,पैदा कर लोगों का पेट भरने का काम होता है,,
जिन अधिकारियों ने इस खनन पट्टे पर सहमति दी थी उन अधिकारियों ने इस विषय पर चिंतन ही नहीं किया,,जबकि इस जगह खनन होने से फतेहपुर रायबरेली को जोड़ने वाले डलमऊ पुल को भी खतरा बढ़ जायेगा, और भविष्य में डलमऊ पुल का क्षतिग्रस्त हो कर टूटना सुनिश्चित है,, वंही खनिज विभाग द्वारा पिछले साल देवरानार ग्राम सभा में किये गये पट्टे पर तय मानक से कई गुना अधिक खनन किया गया है, जिससे हजारों हेक्टेयर कटरी की कृषि भूमि भी खत्म हो कर गंगा में समा गई, जिससे भूमिहीन किसानों के भूखों मरने की स्थिति बन गई है,,,,
इसीलिए असहाय लाचार गरीब भूमिहीन किसान, माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर पट्टा निरस्त करने व पिछली सरकार में जिन अधिकारियों ने खनन का प्रस्ताव तैयार किया था उनके खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की जाएगी l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here