फतेहपुर..जिले के हसवा कस्बे में के ऐतिहासिक श्री स्वामी चंद दास रामलीला परिसर में दस दिवसीय रामलीला का आयोजन किया जा रहा है! दूर-दूर जनपद से आए हुए कलाकारों द्वारा लंका -दहन की लीला का मंचन बड़े ही सुंदर ढंग से किया गया और लंका जलते दर्शकों ने राम के जयकारे लगाएं गए!

बुद्धवार की रात पूजन आदि के बाद लीला की शुरुआत सीता की खोज में राम लक्ष्मण वन -वन भटकते रहते हैं !भटकते भटकते माता शबरी के आश्रम पहुंचते हैं! माता शबरी राम लक्ष्मण को बेर खिलाती है !और बताती है कि किष्किंधा पर्वत में महाराज सुग्रीव से आप मित्रता कीजिए महाराज सुग्रीव सीता को खोजने में आपकी सहायता करेंगे!

किष्किंधा पर्वत के नीचे राम लक्ष्मण को देखते ही महाराज सुग्रीव को भय होता है! कि यह दोनों उनके बड़े भाई बाली द्वारा भेजे गए योद्धा है! और इस बात का सच जानने के लिए वह हनुमान को भेष बदलकर राम लक्ष्मण के पास भेजते हैं! हनुमान राम लक्ष्मण के पास पहुंचकर गहराई से पूरी बात समझते हैं! और कंधे पर बिठाकर राम लक्ष्मण को किष्किंधा पर्वत ले जाते हैं ;

जहां अग्नि को साक्षी मानकर राम और महाराज सुग्रीव में मित्रता होती है! और राम द्वारा सुग्रीव के बड़े भाई बाली का वध किया जाता है !बाली भगवान से क्षमा मांगने के साथ ही अपने पुत्र अंगद को राम का दास बना देते हैं! उधर सुग्रीव की आज्ञा पाकर वानर भालू आदि सेना चारों दिशाओं में माता सीता की खोज करने लगती है! लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चलता है तभी जटायु द्वारा पता चलता है! कि मां सीता लंका में रावण के कैद में है! हनुमान को रावण को समझाने के लिए लंका भेजा जाता है! जहां हनुमान द्वारा अशोक वाटिका के पास रावण के पुत्र अक्षय कुमार का वध होता है !इसके बाद मेघनाथ द्वारा हनुमान को बंदी बनाकर रावण के दरबार में प्रस्तुत किया जाता है; जहां रावण और हनुमान मे घोर संवाद होता है !और मंत्रियों के समझाने के बाद हनुमान को मृत्युदंड नहीं दिया जाता है! रावण द्वारा आदेश मिलता है !कि वानर को सबसे ज्यादा प्रेम उसकी पूंछ होती है अतः पूछ में आग लगा दी जाएं! पूछ में आग लगाते हैं हनुमान पूरी लंका में भ्रमण करने लगते हैं! और सोने की लंका को जला कर राख कर देते हैं! तथा समुद्र पहुंचकर अपनी पूछ की आग बुझाते तथा रामा दल में वापस आते हैं! और पूरा व्याख्यान रामा दल में सुनाते हैं !इसके बाद राम के जयकारे लगते हैं! रामलीला कमेटी अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि रामलीला मैदान में सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स तैनात रहता है! और कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा सुरक्षा किया जाता है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here