✍खागा कोतवाली अंतर्गत जनपद वाडर कटोघन टूल से पुलिस को देख वैरिकेट तोड भागने पर पीछा करते कौशाम्बी बाडर अमाव से 2 अभियुक्त मो॰सहनशाह पुत्र जुल्फेकार, ताज मोहम्मद पुत्र अंसार अहमद, निवासी ननमई कोखराज कौशाम्बी पशु क्रूरता गौवध अधिनियम प्राधिकरण के तहत मुखबिर की सटीक सूचना पर समय लगभग 5:30बजे भोर में अमाव जनपद वाडर से 2 अभियुक्त मो॰सहन शाह पुत्र जुल्फेकार, ताज अहमद पुत्र अंसार अहमद, निवासी ननमई कोखराज कौशाम्बी को ट्रक UP 38T 3623मे 24 मवेशी 2 गौवन्सो के साथ गिरफ्तार किया

अभियुक्त के पास से बरामदगी 2आदत मोबाइल चाईना 24अदद भैंस जिंदा 2अदद गाय 1अदद ट्रक UP 38T 3623
मौके से बरामद जिंदा भैंस व गाय को ग्रामीणों को चारा पानी हेतु सुपुर्द किया गया

गिरफ्तार करने वाली टीम चौकी प्रभारी शिवकुमार , उपनिरीक्षक कां॰ प्रशान्त कटिहार , का ॰ राहुल यादव,

दोषी अभियुक्त मो॰सहनशाह पुत्र जुल्फेकार, ताज अहमद पुत्र अंसार अहमद निवासी ननमई कोखराज कौशाम्बी
के विरुद्ध अपराध संख्या 427/022 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here