✍️फतेहपुर जनपद के नगरपंचायत खागा परिषर से आज मानव क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी आर एन मानव की अध्यक्षता में दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तहसीलदार खागा को सौपा गया,चौधरी आर एन मानव के साथ हजारो महिलाओ की भीड़ देख कर पुलिस प्रसाशन के हाथ पैर फूल गए।प्रसाशन ने ज्ञापन देने जा रहे जुलूस को कोतवाली के पास रोक कर परमिशन की बात कह कर वापस किया।और नगर पंचायत कार्यालय से महिलाओं को घर भेजा गया।वही चौधरी आर एन मानव ने कोतवाली पुलिस पर यह आरोप लगाते हुए कहा कि कोतवाली पुलिस बेकसूरों को जेल भेजने का काम कर रही है।
मानव क्रान्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एन चौधरी ने विना आदेश भारी संख्या में जन बहुदल के साथ निकला जुलूस खागा कोतवाली प्रभारी ने हमराहियो के साथ रोका आन्दोलन प्रदर्शन की जानकारी को संज्ञान में लेते हुए शासन के आदेश अनुसार नियत अनुमति आदेश का पालन करते हुए लगभग 50 लोगों को उप जिला अधिकारी महोदय खागा मनीष कुमार को 2 सूत्री ज्ञापन देने के लिए भेजा जहां पर मानव क्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार महोदय ईवेद्र कुमार को दिया ज्ञापन/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here