कौशांबी जनपद क्षेत्र के अंतर्गत नेवादा ब्लॉक के ग्राम पंचायत उमरवल जहा पर लोगो आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है एक तरफ पीडब्ल्यू विभाग से लोगा परेशान हैं दूसरी तरफ प्रधान जी कुछ कारणों से परेशानी का सामना करना पड़ता है जैसे प्रधान जी के नाली निर्माण का कार्य पूर हुआ वैसे ही नाली गायब हो गई है इसे ग्राम वासियों को कीचड कदा पानी में चलना पड़ता है इस बच्चो को आने जाने में दिक्कत होती है नाली गायब हो से पानी सड़क पर ही भर रहता है मोटर साईकिल से चलना हुआ दुश्वार एंबुलेंस को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता पर ग्राम प्रधान जी को कोई फर्क नहीं पड़ता है उमरवल चौराहा पर पानी पानी रहता है जहा राहगिरो को चलना हुआ दुश्वार नाली का कार्य अगले साल हुआ है आज के डेट पर नाली गायब हो गई पत्रकार रमाशंकर तहसील प्रभारी ख़ास रिपोर्ट6393815017