फतेहपुर जिले के खागा तहसील क्षेत्र के धाता इण्टर कालेज धाता में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय के प्रधानाचार्य राम लखन सिंह द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मिशन के तहत सभी छात्रों और छात्राओं को जानकारी प्रदान दी गई ! एवं स्वास्थ्य सभी छात्रों व देश के सभी नागरिकों का सबसे अमूल्य धरोहर है , मानव जीवन में रहते हुए अपने को सदा स्वस्थ रखना सदा साफ रखना हमारा प्रथम कर्तव्य है!,यदि देश के सभी नागरिक स्वस्थ होंगे तो निश्चित रूप से देश स्वस्थ होगा और जब देश सभी के निवासी स्वस्थ होंगे तो एक मजबूत और दृढ़ राष्ट्र बनेगा और मजबूत राष्ट्र ही अपने देश की अलग पहचान विश्व स्तर पर छोड़ता है!इस प्रकार स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाते हुए सभी बच्चों को प्रधानाचार्य ने अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रोत्साहित किया गया! विद्यालय की छात्राओं के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता तथा मेंहदी प्रतियोगिता सम्पन्न करवाई गई ।