कौशाम्बी मंझनपुर थाना टेवा चौकी के अंतर्गत गौसपुर टिकरी निवासी लालता प्रसाद (48),पुत्र नन्दा पाल आज सुबह लगभग 5:30 उठकर मोबाइल लगाने बोर्ड मे गये थे तभी अचानक करंट लगा करंट इतनी जोरदार था कि वह जमीन पर गिर गये फिर उनको जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है l
लालता पाल के चार बच्चे है दो बेटा और दो बेटी हैl लवकुश पाल (28),सविता पाल (26),रविता (23) और छोटा बेटा लवलेश (19) बच्चो के सिर के ऊपर से उठा पिता का साया l हादसे से परिजनों और मोहल्ले में कोहराम मच गया हैl सूचना पर पहुंची टेवा चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here