खागा/फतेहपुर
✍️आज भदाई अमावस्या के मौके पर हर जगह श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई।वही जनपद फतेहपुर के नौबस्ता गंगा घाट में भी हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करके दान पुण्य किया।साथ ही बाबा अमरनाथ बर्फानी व मां वैष्णो देवी सेवा समिति की तरफ से विशाल भंडारा का आयोजन किया गया,जिसमे हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं महिलाओं व बच्चो ने मेले का आंनद लिया।मेले में तमाम गृहस्थी व बच्चो के खिलौने आदि की दुकानें लगी रही।वही गंगा नदी में बाढ़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग के लोग बराबर निगरानी में लगे रहे।सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए घाट मे प्रशाशन ने डोरी बधवा रखी थी और लोगो को डोरी के अंदर ही नहाने कि हिदायत दी गई थी।