फतेहपुर। विजयीपुर विकासखंड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत गढ़ा के मजरे चंदापुर में बने प्राथमिक विद्यालय में नौनिहालों से झाड़ू लगवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां स्कूली बच्चे विद्यालय परिसर में झाड़ू लगा रहे हैं
जानकारी के मुताबिक विजयीपुर विकासखंड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत गढ़ा के मजरे चंदापुर में बनें प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार की सुबह नौनिहालों से झाड़ू लगवाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया वीडियो वायरल होने के बाद लोग सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करने लगे बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह जैसे ही विद्यालय खुला तो स्कूल में पढ़ने वाले नौनिहालों को शिक्षा देने से पहले उनके हाथों में झाड़ू थमा दिया गया और उनसे विद्यालय परिसर की सफाई करवाई जाती है मंगलवार को भी विद्यालय परिसर में नौनिहाल झाड़ू लगा रहे थे उसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया हालांकि इस दौरान जब अध्यापक से भी वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने बच्चों से झाड़ू लगवाने की वजह पूछी तो अध्यापक का जवाब भी सबको चौंका देने वाला था अध्यापक ने सवाल का जवाब देते हुए बताया कि बच्चे झाड़ू नहीं लगाएंगे तो कौन झांडू लगाएगा अब आप इससे अंदाजा लगा लीजिए कि सफाई कर्मी कितना मनमानी पर उतारे हैं कि आखिर नौनिहालों को झाड़ू लगाना पड़ रहा है बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत में दो सफाई कर्मी तैनात हैं जो कभी भी ग्राम पंचायत में साफ सफाई नहीं करते हैं और ना ही विद्यालय परिसर में सफाई करने आते हैं जिससे विद्यालय परिसर में नौनिहालों को झाड़ू लगाना पड़ता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here