फतेहपुर…हसवा विकास खंड क्षेत्र के कुशुम्मी ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर तालाब का खंड विकास अधिकारी रवींद्र प्रताप वर्मा स्थानीय जायजा लिया! मौके पर देख कर कहा कि म
अमृत सरोवर तालाब में चोरों ओर काटे के तार एंगल से लगाकर तैयार किया गया है! तालाब के चारों ओर पेड़ पौधे भी लगे हुए हैं! तालाब में पक्की सीढ़ी बना हुए हैं! झंडा लगाने के लिए चबुतरा बन कर तैयार हो चुका है! जिसमें 15 सुबह झंडा फहराया जायेगा!

प्रधान प्रतिनिधि शिवा ठाकुर ने बीडीओ को रोली लगाकर फूलों की माला पहनाई! और इसके बाद भूतपूर्व प्रधान चुन्नू तिवारी ने बीडीओ को शाल भेट किया! इसके बाद बीडीओ ने अमृत सरोवर तालाब में बने गेट पर फीता काट शुभारंभ करते हुए तिरंगा रैली को रवाना किया गया! ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवा ठाकुर ने बताया कि तिरंगा रैली गाँव में डीजे और बाजे के गलियारों में हाथों तिरंगा झंडा और हाथों, गले में तिरंगा गमछा एवं तिरंगा टोपी लगाकर कर भारत माता के जय नारे लगातेहे हुए पुरे गाँव में भ्रमण किया गया! इस मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमडी थी! इस मौके पर सचिव अतुल श्रीवास्तव , दीपक तिवारी, राजू पाडेय, सरवेश सिंह गौतम बीरबहादुर सिंह,उफ़ बीरू ठाकुर , समर बहादुर सिंह, विजय यादव, विष्णुकांत, मानस मिश्रा, राजू चंदेल, मनोज तिवारी, जागेश्वर पाडेय, रामभवन गौतम , पिंटू साहू सहित सैकड़ों लोगों की भीड़ मैहजूद रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here