फतेहपुर .जिले के थाना थरियावं थाना कस्बा निवासी शिवशरण सिंह यादव के घर से तीन पहले रात में शातिर चोरों ने ट्रेक्टर ट्राली सहित लेकर फरार हो गए थे ।पीड़ित व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर ट्रेक्टर चोरी घटना से अवगत कराया गया।
वही पुलिस के लिए ट्रेक्टर चोरी जैसी घटना ने पुलिस को चुनौती बन गई । इसके अलावा हसवा कस्बे के विजयभान सिंह सेंगर के घर एक टैक्टर गत दिनों पहले चोरों ने रात चुरा ले गए थे।दोनों चोरियों के खुलासे के लिए पुलिस ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए छानबीन शुरू कर दिया। पुलिस के अथवा प्रयासों के बाद आखिर कार पुलिस के खास मुखबिर की सूचना पर थाना थरियावं पुलिस और ललौली पुलिस की संयुक्त टीम ने ललौली क्षेत्र के वाहिदपुर गांव समीप ईट भट्ठे में छापा मारी करते हुए 6 अभियुक्तों को पकड़कर पूछताछ किया गया। सभी अभियुक्त इस घटना में लिप्त पाए गए । जिसमे करण पासवान जो की ललौली कृष्णा नगर का रहने वाला इसके ऊपर कई थानों में अपराधिक मामले दर्ज पाएं गए है। वही हसवा कस्बे से विजयभान सिंह सेंगर और थारियाव कस्बे से शिवशरण सिंह यादव आज ट्रैक्टर ट्राली पाकर मालिकों का खुशी का ठिकाना न रहा। और पुलिस के अधिकारियों और पुलिस के जवानों को अधिक से अधिक आयु तक जीवन रहने के लिए ईश्वर से मन्नत करते हुए देखा गया है। पुलिस अधीक्षक उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मुखबिर के सूचना पर ललौली और थारियाव पुलिस ने पकड़े गए सभी अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।