फतेहपुर जिले के खागा तहसील क्षेत्र के रामपाल मौर्य पीजी कॉलेज सुल्तानपुर घोष में आयोजित डीएलएड विद्यार्थियों की विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम मनीष कुमार शामिल हुए।उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया।छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। महाविद्यालय की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि एसडीएम मनीष कुमार ने प्रशिक्षुकों को उनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के बारे में बताया और कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे सर्व शिक्षा अभियान को सफल बनाना है।बच्चों को सही शिक्षा एवं दिशा देने का सबसे महत्वपूर्ण दायित्व प्राइमरी के अध्यापकों की है| शिक्षा के क्षेत्र में वे नींव का पत्थर हैं। 2018 बैच के पीसीएस मनीष कुमार से उपस्थित छात्र-छात्राओं ने प्रेरणा ली और मोटिवेटेड हुए।उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपना सौ फ़ीसदी अध्ययन में दें तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।उन्होंने सफलता के मंत्र भी विद्यार्थियों को दिया।कार्यक्रम में अलौकिक,अंकित कुमार, आशुतोष कुमार,गुलशन कुमार, पूजा मौर्या,प्रियंका साहू,राधा देवी,राजकरन,पदमा देवी जैसे उत्कृष्ट विद्यार्थियों को मेडल देकर प्रोत्साहित किया।संचालन मनोवैज्ञानिक डॉ राजेश शर्मा ने किया।छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।डीएलएड के छात्र-छात्राओं द्वारा एसडीएम का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ उषा श्रीवास्तव,देवी दीन मौर्य,विभागाध्यक्ष बीएड श्रीनाथ मौर्य,धर्मराज मौर्य विभागाध्यक्ष डीएलएड,आवेश सिंह,आदित्य मौर्य,विकास कुमार,सुजीत सिंह नसरीन सिद्दीकी,सोनी सिंह अफसर खान,राजेश यादव,प्रदीप विश्वकर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम में श्रीमती कीर्ति विश्वकर्मा को विदाई स्वरूप उपहार भेंट किया गया।महनूर फातिमा,प्रभादेवी,प्रियंका पाल, विवेक कुमार,सीमा देवी,रंजीता मौर्या,अंशू देवी,मनीषा सिंह,प्रदीप कुमार आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।