खागा (फतेहपुर) कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ला स्थित हाईवे किनारे बने मकान में एक स्कूली छात्र की गोली लगने से संदिग्ध मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। और परिजनों की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दो युवकों को हिरासत में ले लिया।
खागा कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ला हाईवे किनारे स्थित मकान में मोहित उम्र लगभग 16 वर्ष पुत्र फूलचंद्र जयसवाल की गोली लगने से संदिग्ध मौत हो गयी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। और परिजनों की मिली तहरीर पर दो युवकों को हिरासत में ले लिया बताया जाता है कि मृतक अपने चाचा ज्ञानचन्द जयसवाल के यहां रहकर पढ़ाई करता है।जिसका मूल निवास कोतवाली क्षेत्र के भोगलपुर गांव का है। और यह शुकदेव इन्टर कॉलेज के 11कक्षा का छात्र है।जिसके चाचा ज्ञानचन्द जयसवाल नवीन कृषि मण्डी में नास्ते का ठेला लगाकर परिवार का गुजर बसर करता है।परिवार सहित कस्बे के रावण मैदान में लगे प्रदर्शनी देखने चले गये थे। उस समय वहां घर पर युवक अकेला था।गोली की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने ज्ञानचन्द को सूचित किया।घर पहुंचते ही देखा कि गोली सर के पीछे हिस्से पर लगी थी।तभी चाचा ने परिजनों को सूचित कर बुला लिया।वही ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि मृतक के पिता गांव में रामकुमार जयसवाल के मेड जोत लेते थे।उसकी शिकयत रामकुमार के लड़कों ने चार दिन पूर्व पुलिस को तहरीर दिया था।वही परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। और जांच में जुट गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here